उत्तर प्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँ मण्डलगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिक

संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट द्वारा संचालित कांवड़ प्राथमिक उपचार शिविर में राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि पहुंचे, सेवा कार्यों की सराहना

हरिद्वार, 14 जुलाई। कांवड़ यात्रा के दौरान संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट द्वारा संचालित तृतीय प्राथमिक उपचार शिविर के चौथे दिन उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने शिविर का भ्रमण किया। उन्होंने ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा के नेतृत्व में संचालित इस सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया।

 

शिविर को वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री राजेश चावला का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने स्वयं शिविर में पहुंचकर सेवा कार्यों में भागीदारी की और टीम का मनोबल बढ़ाया।

 

सेवा में भाग लेते हुए भेल हरिद्वार के श्रमिक नेता विकास सिंह, संदीप प्रजापति और प्रहलाद जी ने न केवल प्राथमिक उपचार कार्यों में योगदान दिया बल्कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई।

 

टीम संकल्प की ओर से यतीश राठौर, श्रीमती सपना पंडित, श्रीमती चारु शुक्ला, श्रीमती रीनू तोमर, सचिन चौधरी, गोपाल झा, राजेश शर्मा, जितेंद्र दूबे एवं संजय कुमार ने पूरे मनोयोग से सेवा कार्यों में सहभागिता की।

 

ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा ने बताया कि ट्रस्ट समाजसेवियों और उद्योगपतियों के सहयोग से कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा ही संकल्प के भाव से ट्रस्ट लगातार यह अभियान संचालित कर रहा है।

 

ट्रस्ट के सचिव ने इस शिविर के आयोजन का श्रेय उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी को दिया और बताया कि सभी संरक्षकों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से यह सेवा संभव हो रही है।

 

ट्रस्ट ने संकल्प लिया है कि आगामी दिनों में भी कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को नि:शुल्क प्राथमिक उपचार सेवा उपलब्ध कराई जाती रहेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button