देहरादून, 8 जुलाई 2025 — उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे राज्यभर में 124 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग रहे हैं। इन जिलों में कई आंतरिक मार्गों सहित प्रमुख राजमार्ग भी बाधित हैं। भूस्खलन की वजह से जहां स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है, वहीं पर्यटकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चमोली और उत्तरकाशी समेत अन्य जिलों में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक सूत्रों पर नजर रखें।
प्रशासन की ओर से सड़क खुलवाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश से राहत कार्यों में बाधा आ रही है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।