उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिक

हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का समापन, मेयर किरण जैसल ने विजेताओं को किया सम्मानित

उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित तीसरी हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। भूपतवाला स्थित श्री सीताराम सेवा सदन में आयोजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मेयर किरण जैसल, डा. विशाल गर्ग एवं निखिल गर्ग ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्मल संतपुरा आश्रम के अध्यक्ष संत जगजीत सिंह एवं तारकेश्वर धाम के प्रबंधक स्वामी निर्मल दास ने किया। शतरंज के इस आयोजन में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। स्विस फॉर्मेट में 15-15 मिनट के कुल 6 राउंड खेले गए।

 

प्रमुख विजेता:

 

ओपन श्रेणी:

 

प्रथम – ललित सिंह लामाकोटी

 

द्वितीय – अन्वय राठी

 

तृतीय – रोहित सिंह राणा

अन्य विजेताओं में तुषार बेलवाल, मोहनचंद्र नैथानी, लक्षिता चौधरी, अमित धौंडियाल, हर्ष गोयल, सहित कई प्रतिभागी शामिल रहे।

 

 

वरिष्ठ नागरिक श्रेणी:

 

अनिल कुमार गैरोला, रॉबिन्सन डोलन, कमर खान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

 

 

अंडर-10 श्रेणी:

 

प्रथम – सूर्यांश कुक्सल

 

द्वितीय – आरन गुप्ता

 

तृतीय – रियांश सागर

 

 

अंडर-13 श्रेणी:

 

संयुक्त प्रथम – अविरल चौहान व अभिनीत सिन्हा

 

द्वितीय – विहान ग्रोवर

 

तृतीय – आदित्य नौटियाल

 

 

अंडर-15 श्रेणी:

 

प्रथम – आकाश आहूजा

 

द्वितीय – अंशुल ममगाई

 

तृतीय – देवांश मणि कौशिक

 

 

श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी:

अमिशु गुप्ता, गौरी मित्तल व अवंतिका कश्यप चुनी गईं।

 

 

सम्मानित व्यक्तियों के विचार:

 

मेयर किरण जैसल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और समर्पण से हर खिलाड़ी सफलता प्राप्त कर सकता है।

डा. विशाल गर्ग ने कहा कि युवाओं में शतरंज के प्रति बढ़ता रुझान विचारशीलता और मानसिक विकास का संकेत है, जो भविष्य में सकारात्मक परिणाम देगा।

 

आयोजन समिति का योगदान:

 

प्रतियोगिता के सफल संचालन में उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष डा. मुकुल बेंजवाल, सचिव एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर राहुल बत्रा, उपाध्यक्ष प्रियांगी नैथानी, कोषाध्यक्ष हृतिक त्रिपाठी, कार्यकारी सदस्य राहुल अरोड़ा और वरिष्ठ मार्गदर्शक हीरा बल्लभ जोशी की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button