लालगंज/रायबरेली – नगर पंचायत लालगंज का स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया। सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में नगर पंचायत परिवार की कार्यप्रणाली की सराहना की. उन्होंने कहा कि सांसद सोनिया गांधी कभी भी किसी भेदभाव के नजरिये से काम नहीं करती। पहले भी नगर पंचायत में सांसद निधि से सभागार का निर्माण करवाया गया था। सांसद प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा ने युवा विकास समिति के अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी की कस्बे में नगर पंचायत की जमीन पर एक सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग पर सांसद निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की घोषणा की। सभी सभासदों के बताये स्थान पर दो दो सोलर लाइट लगवाने का भी ऐलान किया।
गौरतलब है की युवा विकास समिति ने सांसद प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन देकर कस्बे में एक सामुदायिक भवन की मांग की थी।
नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने अतिथियों को अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर आभार जताया. समारोह को पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय, कांग्रेस नेता महेश शर्मा, रवीन्द्र सिंह, दीपेन्द्र गुप्ता ने भी सम्बोधित किया. इस मौके पर सिद्धार्थ त्रिवेदी,निर्मल शुक्ला, संतोष त्रिवेदी, ईश्वरचंद्र गुप्ता, अर्चना गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, दीपक मिश्रा राघवेन्द्र सूर्यवंशी, सनत द्विवेदी, टी के शुक्ला, प्रमोद कुमार तिवारी, शिव महेश बाजपेई, अभिषेक शर्मा, चंद्रेश त्रिवेदी, विवेक शर्मा, अतुल शर्मा, सुमित यादव, कुलदीप सेठ, जीतू सिंह, आलोक तिवारी, रमेश गुप्ता, ईओ अपर्णा मिश्रा, शिवशंकर मिश्रा, मनोज दीक्षित सहित सभासद तथा नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
सरिता गुप्ता ने सबको साथ लेकर लालगंज की तस्वीर सवारने का इरादा जताया है। वह नगर पंचायत के 89वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मेजबान सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं। अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने छह महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों की समस्त देयताओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करके उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
जो कहते हैं वह करके दिखलाते हैं किशोरीलाल शर्मा – गिरीश नारायण पाण्डेय पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता
गिरीश नारायण पाण्डेय ने सांसद प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा की भरपूर प्रशंसा की है। पूर्व मंत्री पाण्डेय ने कहा कि सांसद प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा कथनी करनी के एक है। ये जो कुछ भी कहते हैं वो जरूर करते हैं।पूर्व मंत्री पाण्डेय नगर पंचायत के स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।