श्रवणनाथ मठ जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज की छात्रा को प्राचार्य ने किया सम्मानित
हरिद्वार। 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर श्रवणनाथ मठ जवाहरलाल नेहरू पीजी महाविद्यालय की छात्रा अपराजिता ने राज्य और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने उन्हें सम्मानित किया।
प्राचार्य डॉ. बत्रा ने अपराजिता की सराहना करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “हम महाविद्यालय में छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अपराजिता की यह उपलब्धि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।”
अपराजिता का चयन साहित्य क्षेत्र में उत्तराखंड से अकेले हुआ था।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने से पहले, उन्होंने जिला और राज्य स्तर की कविता लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नई दिल्ली में आयोजित महोत्सव के दौरान, देशभर के प्रतिभाशाली युवाओं को ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान, साहित्य और कला के क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को किया संबोधित
कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से आए 3000 युवाओं को संबोधित करते हुए साहित्य और पांडुलिपियों को डिजिटल स्वरूप में संरक्षित करने की जरूरत पर बल दिया।
केंद्रीय मंत्री ने की सराहना
महोत्सव के दौरान, अपराजिता की काव्य प्रतिभा की सराहना केंद्रीय मंत्री और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टमटा ने भी की।
अपराजिता का कहना है कि लेखन देश को नई दिशा प्रदान कर सकता है। वह राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की रचना ‘भारत भारती’ से अत्यधिक प्रभावित हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता मनसा देवी ट्रस्ट, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज और प्राचार्य डॉ. बत्रा को दिया।
सम्मान समारोह में मौजूद रहे:
इस अवसर पर संजय माहेश्वरी, डॉ. सुषमा नयाल, डॉ. जेसी आर्य, वैभव बत्रा, एमसी पांडेय, संदीप रावत और महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय और राज्य के लिए प्रेरणा बनीं अपराजिता
अपराजिता ने अपनी कविताओं के जरिए हरिद्वार और देहरादून के कई मंचों पर अपनी पहचान बनाई है। राष्ट्रीय स्तर पर उनकी सफलता ने युवाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया है।