उत्तराखंडगढ़वाल मण्डलहरिद्वार

जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 मई को-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 13 मई। हरिद्वार मुक्केबाज़ी संघ के कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। हरिद्वार मुक्केबाजी संध के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ में शामिल हुए नए सदस्यों को दायित्व भी सौंपे गए। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि संघ की और से रोशनाबाद स्टेडियम में 29 व 30 मई को दो दिवसीय जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

 

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने उत्तराखंड को खेल प्रदेश के रूप में विकसित करने का जो स्वप्न देखा है। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ मुख्यमंत्री के उस स्वप्न को साकार करने के लिए प्रयासरत है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए तथा खेल के नये नियमो से सभी प्रतिभागियों को अवगत करने हेतु हमेशा कार्यरत रहेंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से रोशनाबाद के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों के प्रति जगरुखता बढ़ेगी। ग्रामीण बच्चों में मुक्केबाजी खेल के प्रति उत्साह का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सहसचिव सुधीर जोशी ने कहा कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सदस्य श्याम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन, खेल छात्रवृत्ति योजना आदि लागू कर खेलों के प्रति समर्पण भाव से सर्व समाज के प्रति विशेष ध्यान दे रहे है। खिलाड़ियों को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। सचिव नवीन चौहान ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। आजकल के समय में सभी आरामदायक जीवन जीने के आदी होते जा रहे हैं और खेलों से दूर हो रहे हैं । मुक्केबाजी खेल द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसीलिए रोशनाबाद के आसपास के ग्रामीण परिवेश के बालक-बालिकाओं को मुक्केबाजी में आमंत्रित करने के लिए संघ द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण परिवेश के बालक-बालिकाओं में खेलों और सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी का अभाव होने की वजह से बालक-बालिका खेलों के प्रति उदासीन हो रहे हैं। बैठक में डा.विशाल गर्ग, नरेंद्र सिंह, सुधीर जोशी, शिखा चौहान, श्याम सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, नवीन चौहान, कर्नल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button