हरिद्वार, 4 फरवरी। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के कार्यालय में डा.विशाल गर्ग की अध्यक्षता में हुई एनुअल जनरल मीटिंग में हरिद्वार के विभिन्न प्रशिक्षण केदो के प्रशिक्षकों एवं मुक्केबाजी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि विगत वर्षों में हरिद्वार के मुक्केबाजी प्रशिक्षकों ने विभिन्न स्थानों में प्रशिक्षण केंद्र खोल मुक्केबाजी खेल को हरिद्वार में बढ़ावा दे रहे हैं। जिसमें पतंजलि गुरुकुलम में अश्वनी शर्मा, ज्वालापुर अविनाश चोपड़ा व रोशनाबाद में तशीद अली तथा रुड़की स्थित विभिन्न प्रशिक्षण केदो में प्रशिक्षक बालक बालिकाओं को मुक्केबाजी में प्रशिक्षण देकर समाज में जागरूकता के लिए कार्य कर रहे हैं। सह सचिव सुधीर जोशी ने कहा कि विगत वर्षों के सार्थक परिणाम रहें है जो हरिद्वार जिले के बालक बालिका राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर पा रहे हैं। सचिव नवीन चैहान ने कहा की हरिद्वार जिले में अब मुक्केबाजी को एक नई पहचान मिली है और हरिद्वार जिले के बालक बालिका मुक्केबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। परंतु सरकारी मदद न मिलने के कारण जिले में कुछ क्षेत्र अभी मुक्केबाजी प्रशिक्षण से वंचित हैं, जल्दी ही ग्रामीण क्षेत्र पथरी, लक्सर, बहादराबाद आदि में भी मुक्केबाजी केंद्र खोलकर खिलाड़ियों को मुक्केबाजी में आने के लिए प्रेरित करेंगे। एनुअल जनरल मीटिंग में डा.विशाल गर्ग अध्यक्ष, नवीन चैहान सचिव, मयंक शर्मा कोषाध्यक्ष, सुधीर जोशी सह सचिव, नरेंद्र सिंह, राशिद अली, अविनाश चोपड़ा, अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 59 1 minute read