खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सुराज सेवादल के अध्यक्ष के उसे बयान पर करारा हमला बोला है जिसमें उन्होंने कहा था कि उमेश कुमार बाहर से आकर राजनीति कर रहे हैं। शनिवार रात हर की पौड़ी के मालवीय घाट पर आयोजित प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के कार्यक्रम में पहुंचे उमेश कुमार ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने सुराज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी को गली का छुटभैया नेता बताते हुए कहा कि ऐसे गली के नेताओं से उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि बाबा साहेब डॉ अंबेडकर ने देश के सभी नागरिकों को कहीं भी जाकर बसने का अधिकार दिया है। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि कुमार विश्वास उनके अभिन्न मित्र हैं और इसीलिए वे उनसे मिलने आए थे। विधायक उमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम जो भी हों लेकिन हरिद्वार की सेवा करने का लक्ष्य उनका हमेशा जारी रहेगा।
देखिए वीडियो उन्होंने क्या कहा