लालकुआं: स्कूटी से ट्यूशन जा रही 20 वर्षीय छात्रा तनुजा कार्की की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता 12 नंबर निवासी तनुजा कार्की कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण के लिए जा रही थी।
कैसे हुई घटना
तनुजा स्कूटी से अंबेडकर भवन के पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से संतुलन बिगड़ने के बाद वह सड़क पर गिर गई, और ट्रैक्टर का टायर उसके ऊपर चढ़ गया। घायल अवस्था में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
तनुजा अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता महेश कार्की सेंचुरी पेपर मिल में श्रमिक हैं और भाई सेना में कार्यरत है। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। परिवार ने बताया कि बीएससी पूरी करने के बाद तनुजा एमएससी की तैयारी कर रही थी। इस हादसे के बाद से मां जानकी देवी और पिता महेश कार्की गहरे सदमे में हैं।
पुलिस की कार्रवाई
बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है, और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरा दुख लेकर आई है। सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर एक मासूम की जान ले गई।