गोलीकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर सोनू सिंह ने शुक्रवार सुबह पंचमहला थाने में सरेंडर कर दिया। इस घटना के बाद से पटना पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोनू पर मुंशी के साथ मारपीट, उसके घर पर ताला लगाने और गोलीबारी करने का आरोप है। पुलिस ने सोनू से पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
बुधवार को पंचमहला थाने के नौरंगा गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और मुखिया कुमारी उर्मिला सिन्हा के बेटे गैंगस्टर सोनू और मोनू के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी। इस दौरान अनंत सिंह घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर मौजूद थे। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बरामद की पिस्टल और कट्टा
घटनास्थल से पिस्टल और कट्टा बरामद किए गए हैं। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और पुलिस इलाके में लगातार कैंप कर रही है। अब तक इस मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और कई लोगों से पूछताछ जारी है।
सोनू और मोनू पर गंभीर आरोप
पूर्व विधायक अनंत सिंह ने गैंगस्टर सोनू और मोनू पर इलाके में आतंक मचाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “मैं दोनों को समझाने गया था, लेकिन उन्होंने गोलीबारी कर दी और फरार हो गए।”
सोनू का पक्ष
वहीं, सरेंडर के बाद सोनू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उसने कहा, “घटना के वक्त मैं और मोनू अपने खेत में पटवन कर रहे थे। हमलोगों पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं।”
मौजूदा मुखिया ने लगाया रंजिश का आरोप
सोनू और मोनू की मां एवं मुखिया कुमारी उर्मिला सिन्हा ने आरोप लगाया कि यह गोलीबारी चुनावी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया।
इलाके में तनाव बरकरार
फिलहाल, मोकामा और उसके आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।