हरिद्वार, 10 मार्च – श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में हुए रोजा इफ्तार आयोजन की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन की प्रति भेजी है।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय, जो पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित एक विश्व प्रसिद्ध संस्था है, वहां इस तरह का आयोजन सनातन धर्म की आस्था पर गहरी चोट पहुंचाता है। उन्होंने मांग की कि महाविद्यालय प्रशासन इस प्रकरण की गहन जांच कराए और जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो श्री अखंड परशुराम अखाड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, पंडित विष्णु प्रसाद शास्त्री और कुलदीप शर्मा भी शामिल रहे।