कैंप पर आतंकी हमले की नाकाम कोशिश की गई।डुगैन ब्लॉक के मोआर गांव में शुक्रवार रात करीब एक बजे आतंकियों ने कैंप पर फायरिंग शुरू की। सेना ने तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस हमले में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
सर्च ऑपरेशन जारी
हमले के तुरंत बाद सेना ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। शनिवार तड़के से ही सेना जंगल और पहाड़ों में आतंकियों की तलाश में जुटी रही। घटना के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा को लेकर डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने कठुआ के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और बीएसएफ के साथ मिलकर आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। सुरक्षाबलों की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जनता से सतर्कता की अपील
अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हर संभव कदम उठा रही हैं।