अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्साह है। वही देश के तमाम नेता देशवासियों को बधाई दे रहे हैं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने भी देशवासियों को बधाई दी उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा साथ उनके नेतृत्व में राम मंदिर हकीकत बन पाया है। आज पूरा देश राम में हो चुका है चारों तरफ राम ही राम हो रहा है इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, पीएम के नेतृत्व में 500 वर्षों के बाद इस राम मंदिर निर्माण को संभव हो पाया है और ये हजारों साल तक रहेगा। ये इस बात का सुबूत है कि वास्तव में लोग क्या कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पीएम मोदी के साहस, ज्ञान और हिम्मत की सराहना करता हूँ, क्योंकि वो आज भारत के एक अरब से अधिक लोगों को दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद करते हैं। मुझे उम्मीद है कि उनकी ये ताकत और विश्वास बना रहेगा। उन्होंने कहा मैं बेहद खुश हूँ कि मुझे भगवान राम का यह उत्सव मनाने का मौका मिला।उन्होंने कहा “मैं दुनिया भर के हर एक सनातनी को अयोध्या में राम मंदिर समारोह के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ, उन्होंने कहा ये समारोह मोदी जी के काम और मंदिर को पुनर्जीवित करने की उनकी वकालत का नतीजा है। यही वजह है कि उन्हें कई बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। यह भारत को आगे ले जाने और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है और वह भारत के लोगों के लिए बहुत अच्छा काम करते हैं।”बताते चलें कि जैसे-जैसे जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर का भव्य ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह नजदीक आ रहा है। भारत से दूर विदेशों में बसे भारतीय में भी उत्साह हिलोरें मार रहा है। देश के साथ साथ दुनिया भर में भारतवासी इस उत्सव को अपने-अपने तरीके जश्न से मना रहे हैं।
0 41 1 minute read