अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने आज देश की जनता से बड़ चढ़ कर वोट डालने की अपील की । उन्होंने कहा वोट डालना जहां एक तरफ हमारा अधिकार है वहीं दूसरी तरफ हम सब की जिम्मेदारी भी है और हमारे द्वारा डाला हुआ हर एक वोट इस देश का भविष्य तय करेगा । लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट जरूरी है इसिलिये सभी देश वासियों से अपील है मतदान अवश्य करे ।
हमारा देश भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आज 19 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व अर्थात मतदान का दिन है, यानि अपने वोट से सरकार चुनने का दिन।
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है, इसके लिए एक-एक मत महत्वपूर्ण है।
हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में आहुति देनी चाहिए। इसीलिए आप सबसे विनम्र अपील है कि देश की अगली सरकार बनाने के लिए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। खुद भी वोट डालें और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
आपका एक-एक वोट सशक्त सरकार एवं सुशासन के लिए महत्वपूर्ण है। यह चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। मजबूत लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है।
आप सभी से अनुरोध है कि आज 19 अप्रैल को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।