भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विपुल मेन्दोली ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में लिया आशीर्वाद, श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने युवाओं को दी सकारात्मक सोच और आध्यात्मिक चेतना की सीख
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मेन्दोली ने रविवार को हरिद्वार स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की।
बैठक के दौरान श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं की सकारात्मक सोच, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्था आवश्यक है। वर्तमान समय में युवाओं को केवल तकनीकी प्रगति ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना से भी जुड़ने की आवश्यकता है, जिससे वे समाज में एक आदर्श स्थापित कर सकें।”
विपुल मेन्दोली ने कहा कि युवा मोर्चा प्रदेश में युवाओं को संगठित कर राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित कर रहा है। वे सामाजिक, शैक्षिक और सेवा के क्षेत्रों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को निरंतर बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने श्रीमहंत के मार्गदर्शन को अमूल्य बताते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक नेतृत्व से युवा पीढ़ी को सही दिशा मिलती है और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और मजबूत होती है।
इस अवसर पर अखाड़ा परिसर में कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने इस मुलाकात को प्रेरणादायी बताया।