प्रयागराज। महाकुंभ के पावन अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी में भव्य समारोह आयोजित कर संत मंडल आश्रम, हरिद्वार के पीठाधीश्वर महंत राममुनि महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की गई। अखाड़े के पंच परमेश्वर और देशभर से आए संत-महापुरुषों की उपस्थिति में चादर पोशी कर उन्हें महामंडलेश्वर घोषित किया गया। इस अवसर पर संतों और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संत समाज ने दी शुभकामनाएं
मुखिया महंत दुर्गादास और श्री महंत महेश्वर दास ने इस अवसर पर कहा कि संतों की वाणी सच्चाई, ज्ञान और भक्ति से ओत-प्रोत होती है। महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त करने वाले स्वामी राममुनि महाराज सनातन धर्म की ख्याति को और अधिक बढ़ाएंगे। संत समाज को उनसे बड़ी अपेक्षाएं हैं, और हमें विश्वास है कि वे अपनी निष्ठा और समर्पण से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश और महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने भी स्वामी राममुनि महाराज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन समाज के लिए प्रेरणादायक होगा और उनके कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होंगे।
स्वामी राममुनि महाराज ने जताया आभार
नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी राममुनि महाराज ने संत समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपाधि उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी निष्ठा और गरिमा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं संत महापुरुषों द्वारा दिए गए आशीर्वाद और सम्मान का सदैव ऋणी रहूंगा और सनातन धर्म की सेवा में अपना जीवन समर्पित करूंगा।”
संतों और श्रद्धालुओं की रही विशेष उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर महंत रामनौमी दास, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महंत राघवेंद्र दास, महंत गोविंद दास, महंत कमल दास, महंत प्रेमदास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत जसविंदर सिंह, महंत देवेंद्र सिंह, श्री महंत महेश्वर दास जी, जगतार मुनि जी, सुंदर दास जी (हरिहर आश्रम), स्वरूपदास जी (बाराबंकी), कल्याण दास जी, सतनाम दास जी, रमन मुनि जी, शिव दास जी, गोमती दास जी, रामगोविन्द दास जी, बालेश्वर मुनि जी, कृष्णा दास जी, नारायण दास जी, महंत अखंडानंद जी (ऋषिकेश), स्वामी ब्रह्मेश्वर दास जी, स्वामी चेतन स्वरूप जी (बराजघाट), स्वामी सूरज प्रकाश जी (कांगड़ा), महंत सदानंद जी, सुमित गर्ग (खन्ना स्वीट्स), स्वामी कुठारी राघवेंद्र दास जी, अशोक तिवारी जी, डॉ. के. के. वर्मा (कुल्लू, हिमाचल प्रदेश), डॉ. वेद प्रकाश जी, विनोद शर्मा जी (श्रीगंगानगर) सहित अनेक संत-महापुरुष और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह समारोह पूरे विधि-विधान और भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें संत समाज ने स्वामी राममुनि महाराज को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।