रामकृष्णपुरम में निकाली गई श्री राम की भव्य शोभायात्रा ,यात्रा कॉलोनी के मंदिर से शुरू होकर रामकृष्णापुरम कॉलोनी में घूमते हुए कॉलोनी के गेट से होकर वापस मंदिर तक पहुंची जिसमें राम लक्ष्मण सीता हनुमान की सुंदर झांकियां मौजूद रही साथ ही साथ ढोल नगाड़ों से भजन कीर्तन भी किया गया इस यात्रा में भक्तों ने राम नाम के नारे लगाए और साथ ही साथ राम की धुन पर जम कर धिरके भी जहां एक तरफ पूरी कॉलोनी राम के नाम की गुंजायमान हो रही थी वही दूसरी ओर अखंड रामायण का पाठ भी शुरू किया गया इस यात्रा में रूपलाल यादव, अरुण त्रिपाठी, विशाल चौहान, माया सक्सेना, अमित त्यागी ,आंचल राय आंचल राय राघवेंद्र पंकज अवस्थी, लादू वर्मा ,रंजन वर्मा, संदीप, शिवमोहन त्रिवेदी, किरण देवी ,विमला सिंह ,सुनीता सिंह, प्रीती सक्सैना, अंजलि ,सना पांडे, और दीप त्रिवेदी सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।
0 51 1 minute read