उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने आज मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ओक ग्रोव स्कूल, झाड़ीपानी, देहरादून रेलवे स्टेशन एवं हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में छात्रों से संवाद किया, रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा की और हेल्थ यूनिट में चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया।
ओक ग्रोव स्कूल का निरीक्षण
महाप्रबंधक श्री वर्मा ने मसूरी-देहरादून के मध्य स्थित प्रतिष्ठित ओक ग्रोव स्कूल का दौरा किया, जहां स्कूल के प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार ने उन्हें और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को फ्लावर पॉट भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत कर उनकी शिक्षा और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और कला से जुड़ी विभिन्न रचनाएं प्रदर्शित कीं, जिसकी महाप्रबंधक महोदय ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
स्कूल के बाद, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने देहरादून रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं की समीक्षा की और स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का अवलोकन किया। इस दौरान नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन एवं राष्ट्रीय कुली मोर्चा, देहरादून ने महाप्रबंधक महोदय का स्वागत करते हुए अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री वर्मा ने नियमानुसार शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
हेल्थ यूनिट का निरीक्षण
निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने देहरादून हेल्थ यूनिट का दौरा किया। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, भवन संरचना एवं स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक सुधारों पर जोर दिया।
इस दौरान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुजीत कुमार मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक (मुरादाबाद) श्री राज कुमार सिंह एवं मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक के इस निरीक्षण से रेल प्रशासन को आवश्यक सुधारों की दिशा में कार्य करने की महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।