पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में , स्वामी निर्विकल्पानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में एवं श्री प्रेमचंद्र झा के संयोजन में श्री हरिहर आश्रम वृंदावन में 10 अक्टूबर 2024 को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देश विदेश के प्रमुख राष्ट्र भक्त, चिंतक, विचारक, हिंदू सेनानी का संगोष्ठी संपन्न हुआ ,
जिसमें महाराज श्री के सामने विश्व के वर्तमान स्थिति के अनुसार सभी ने अपने-अपने विचार रखें एवं पूज्य महाराज श्री ने उसका समाधान के रूप में बताया जो निश्चित रूप से भारत हिंदू राष्ट्र भी होगा एवं भारत का विश्व में प्रभुत्व भी रहेगा लेकिन बीच की घाटी संघर्ष सील रहेगा। इसके लिए दुनिया के धर्म परायण राष्ट्रभक्तों को संगठित रूप से काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा सेवा, सत्संग, स्वाध्याय के माध्यम से हिंदुओं को संगठित करना पड़ेगा ।
देश काल और परिस्थिति के अनुसार दार्शनिक, वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक धरातल पर शास्त्र सम्मत दृष्टिकोण से अपने विचार समाज के हर वर्गों के बीच में प्रसारित करना पड़ेगा, जिससे किसी भी विधर्मियों का दाल नहीं गलेगा एवं यथाशीघ्र भव्य भारत का निर्माण होगा । अपने मार्गदर्शन में उन्होंने यह भी कहा कि भगवान को जिससे जो काम करवाना रहता है उसके लिए ऊपर से ही वह नियुक्त होकर आते हैं इसीलिए कहीं भी घबराने की बात नहीं है।
जिसमें प्रमुख रूप से श्री डॉक्टर आजाद कौशिक वैज्ञानिक कनाडा, सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता डी के दुबे जिन्होंने कश्मीर में 370 धारा हटाने के लिए प्रयास किए थे, महंत अभिमन्यु गिरी गल्फ कंट्रीज, भरत शर्मा यूरोप, सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख अधिवक्तागण श्री शिवराम पांडे, श्री राघवेंद्र शुक्ला, श्री विभाकर मिश्रा, श्री मंनजय मिश्रा, श्री प्रदीप तिवारी, श्री कृष्ण कुमार शर्मा, श्री महक माहेश्वरी, विश्व विख्यात सर्जन डॉक्टर कौशल कांत मिश्रा, डॉक्टर शिल्पी तिवारी, श्री विनय पाठक, प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय, सुप्रीम कोर्ट एवं गुजरात हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्री अभिषेक अवस्थी, लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता जनलक्ष्मी सेनानी तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार मिश्रा जी, श्री मिंटू अग्रवाल, श्री पंकज मिश्रा लखनऊ, श्री विजय उपाध्याय श्री शिवम मिश्रा, आचार्य अद्वैत मनी प्रांत प्रमुख मंदिर एवं अर्चक पुरोहित, ज्योतिषाचार्य श्री अनिल जोशी राजस्थान, दुर्लभ गोरिया राजकोट, बासु पटेल गांधीधाम, अतुल गरोदिया कोलकाता, विपिन ईश्वर नोएडा, कैलाश मिश्रा गुरुग्राम, देवेश वशिष्ठ अधिवक्ता मुरादाबाद, साध्वी ज्योति जी इंदौर, श्रीमती रतन चौहान, श्रीमती मालती मिश्रा, श्री उदय चौहान, श्री कुलदीप शर्मा, श्री श्री विजय दीक्षित रायबरेली, चंद्र मोहन अग्रवाल अधिवक्ता मथुरा, अधिवक्ता राज सिंह अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, श्री रतन शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय उपाध्याय एवं अन्य बहुत राष्ट्रभक्त गोष्ठी मैं उपस्थित रहे एवं सभी ने महाराज श्री के अभियान को जन-जन तक पहुंचने के लिए उत्साह दिखाया। हर हर महादेव।