आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को वंदे मातरम मिशन एक चिनगारी ट्रस्ट एवं प्राचीन सिद्ध पीठ श्री श्री गौदेवी मंदिर (गौशाला) के संस्थापक श्री विजय कांत चौहान भगत सिंह जूनियर एवं संस्थापक करुणा बिहारी मंदिर के स्वामी जी महाराज मंगलानंद जी मंगलानंद जी एवं राहुल आर्य मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी द्वारा ऋषिकेश में कोयल ग्रांट रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम के तहत श्री प्रमोद कुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड को उत्तराखंड में गौ सेवा क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए गर्वित हिंदू गैसेवक सम्मान अभिनंदन एवं सम्मान प्रस्तुति पत्र ,पटका पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया संस्थापक विजयकांत चौहान जी ने कहा कि हमें गर्व है की समाज में सनातन धर्म के हितैषी एवं गौ गंगा की सेवा करने वाले ऐसे सम्मानित व्यक्तित्व हमारे बीच हैं जिन्होंने समाज में अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें समाज में सर ऊंचा कर चलने का हौसला बढ़ाया है। हमारी संस्था वंदे मातरम मिशन एक चिनगारी ट्रस्ट यह आशा करती है कि श्री प्रमोद कुमार शर्मा जो शिक्षाविद है मान्यता प्राप्त प्रबंधन की विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हैं यह आगे भी ऐसे ही समाज की सेवा करते रहेंगे और लोगों को अपने सनातन धर्म को और ऊंचा बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देंगे साथ ही गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
0 342 1 minute read