हरिद्वार 21 जून । जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के तत्वावधान में आज भारतीय योग संस्थान सहित अनेक संस्थाओं के साथ दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न योग क्रियाओं के साथ सूक्ष्म व्यायाम एवं जलवायु परिवर्तन तथा बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से मानवता की रक्षा करने के लिए नए आयामों पर विचार विमर्श हुआ, योग की थीम को महिला सशक्तिकरण का नाम दिया गया।
भगतसिंह चौक स्थित जवाहरलाल नेहरू रास्ट्रीय युवा केंद्र में आज प्रातः 6:00 बजे सभी संस्थाओं ने संयुक्त रूप से मंगल दीप प्रज्वलित कर योग दिवस का शुभारंभ किया, योग दिवस में सम्मिलित सभी संस्थाओं,प्रशिक्षको एवं प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़कर व्यक्ति को निरोगी काया प्रदान करता है। प्रदूषण प्रधान युग में योग की महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज ऋषि मुनियों द्वारा प्रदत्त योग वह विद्या है जो इंद्रियों में समन्वय स्थापित कर आत्मा को परमात्मा का साक्षात्कार कराती है तथा शरीर को स्वस्थ रहने का संबल प्रदान करता है। बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के प्रयास स्वयं करने होंगे इसके लिए नेहरू युवा केंद्र में नियमित योग अभ्यास की व्यवस्था की जा रही है। भारतीय योग संस्थान की स्थानीय इकाई द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास के साथ ही योग की मानव जीवन में महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया । संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को महिला सशक्तिकरण की थीम के रूप में मनाते हुए हरिद्वार की बेटी अनुभूति गोयल जिन्होंने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज की परीक्षा प्रथम प्रयास में सातवीं रैंक में उत्तीर्ण की , को स्मृति चिन्ह देकर संमानित किया गया तथा ट्रैफिक पुलिस की श्रीमती कल्पना गहलोत एवं कांस्टेबल उदय नेगी को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में यह योग शिविर 16 जून से 21 जून तक आयोजित किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष एस एस जायसवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओ.पी. चौहान तथा सचिव सुखबीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर श्रीमती अंजू द्विवेदी, हिमांशु द्विवेदी, विभोर चौधरी, सुखदेव राज सिराना, जयप्रकाश सिंगले, श्रीमती प्रवीण अरोड़ा, कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, चांदनी प्रधान, नैना गुलशन, अनुष्का तिवारी, निशा ,वर्षा ,शिवम आहूजा, मोनिका राय, आशीष धारीवाल ,सुरेश भट्ट तथा हरीश तनेजा सहित लगभग 600 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया।