Blog

शाद अजीमाबादी की पुण्य तिथि के अवसर पर 07 जनवरी को स्मृति सभा, सम्मान- अलंकरण तथा कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन

शाद अजीमाबादी की पुण्य तिथि के अवसर पर 07 जनवरी को स्मृति सभा, सम्मान- अलंकरण तथा कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन
पटना सिटी,सामजिक-सांस्कृतिक एंव कीड़ा संस्था नवशक्ति निकेतन के तत्वाधान में कालजयी शायर शाद अजीमाबादी की 97वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी 7 जनवरी, 2024 को 10:30 बजे दिन में शाद अजीमाबादी पथ, लंगर गली, हाजीगंज, पटना सिटी स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी तथा अरोड़ा हाउस, हाजीगंज, पटना सिटी में स्मृति सभा, सम्मान- अलंकरण तथा कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया गया है।
नवशक्ति निकेतन के महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव तथा कीड़ा सचिव एहसान अली अशरफ ने बताया कि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी समारोह की अध्यक्षता करेंगें। पूर्व मंत्री एव विधायक नंद किशोर यादव मुख्य अतिथि तथा महापौर सीता साहू, दूरदर्शन, पटना के कार्यकम प्रमुख डॉ० राजकुमार नाहर, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ० अनिल सुलभ, स्व० शाद के प्रपौत्र डा० निसार अहमद, प्रपौत्री प्रो० (डॉ०) शहनाज फातमी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगें।इस अवसर पर वरिष्ठ कवि अनिरूद्ध सिन्हा तथा वरिष्ठ शायर जफर सिद्दिकी को शाद अजीमाबादी सम्मान 2024 से तथा ज्योति मिश्रा, कमल किशोर वर्मा ‘कमल’ डॉ० कैसर जाहिदी एवं मु० मुस्तफा गजाली को ‘साहित्य एवं समाज सेवा सम्मान 2024’ से अलंकृत किया जाएगा।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में सर्वश्री डॉ० प्रणव पराग प्रेम किरण, आराधना प्रसाद, डॉ० रूबी भूषण, शुभ चन्द्र सिन्हा, डॉ० आरती कुमारी, डॉ० पंकज कर्ण, मो० नसीम अख्तर, यावर रसीद, भगवती प्रसाद द्विवेदी, जफर सिद्दिकी, कमल किशोर वर्मा ‘कमल’ अनिरूद्ध सिन्हा ज्योति मिश्रा शामिल होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button