अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्लीदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशमनोरंजनयूथराजनीतिरुड़कीसामाजिकस्पोर्ट्सहरिद्वार

गले में मेडल डालकर होनी चाहिए अगली सेल्फी: रेखा आर्या

हॉकी और कबड्डी टीमों का उत्साहवर्धन करने हरिद्वार पहुंचीं खेल मंत्री

हरिद्वार, 24 जनवरी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा कर 38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने वाली उत्तराखंड की कबड्डी और हॉकी टीमों का हौसला बढ़ाया। खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “अगली बार जब मेरे साथ सेल्फी लो तो आपके गले में मेडल होना चाहिए।”

खेल मंत्री ने दोनों टीमों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ हॉकी खेलकर उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों के आग्रह पर उन्होंने टीम के साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का एकमात्र लक्ष्य मेडल जीतना होना चाहिए और इसके लिए पूरी लगन और एकाग्रता से अभ्यास करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध है।

इसके बाद मंत्री ने पुलिस लाइन स्थित डेमो गेम क्लारिपट्टू के आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि आयोजन स्थल को 25 जनवरी तक वेन्यू मैनेजर को सौंप दिया जाएगा।

खेल सुविधाओं की सुरक्षा के लिए बनाई जा रही नीतिखेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर राज्य में तैयार की गई खेल अवस्थापनाओं की देखभाल के लिए सरकार नीति बना रही है। उन्होंने बताया कि समय पर खेल सुविधाएं तैयार करने की चुनौती को सरकार ने सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब उनकी सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

2036 ओलंपिक में उत्तराखंड का सपनाखेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन एक बड़ी उपलब्धि है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं भविष्य में राज्य को लाभ पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा, “अगर 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है, तो उत्तराखंड भी कुछ इवेंट की मेजबानी का दावा करेगा।”

खिलाड़ियों और खेल प्रशंसकों के लिए यह संदेश है कि उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button