प्रयागराज, 24 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में प्रसिद्ध लेखिका, समाजसेविका और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी, सुधा मूर्ति ने अपनी सादगी से सबका ध्यान खींचा। 775 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन और राज्यसभा सांसद होते हुए भी सुधा मूर्ति का सादा जीवन जीने का अंदाज चर्चा का विषय बन गया है।
सुधा मूर्ति प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचीं। जहां अमूमन प्रभावशाली लोग भारी-भरकम सामान और बड़ी टीम के साथ सफर करते हैं, वहीं सुधा मूर्ति सिर्फ एक छोटे से झोले के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। उनकी यह सादगी हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
मीडिया से बातचीत के दौरान सुधा मूर्ति ने कहा, “मैं तीर्थों के राजा प्रयागराज में आकर बहुत उत्साहित हूं। यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है, और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” उन्होंने बताया कि वे तीन दिन तक महाकुंभ का हिस्सा बनेंगी और इसे आत्मिक अनुभव मानती हैं।
सुधा मूर्ति का सादगी भरा व्यक्तित्व और महाकुंभ में उनके उत्साह ने लोगों का दिल जीत लिया। उनकी यह यात्रा समाज को सादगी और आध्यात्मिकता की प्रेरणा देती है।