हरिद्वार, 15 अक्टूबर। उत्तराखंड शासन के आदेशानुसार ललित नारायण मिश्रा ने मंगलवार को हरिद्वार जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने विकास भवन पहुंचकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद ललित नारायण मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। आम नागरिकों से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बरती जाए ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि कार्यालय आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुना और निस्तारित किया जाए। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी को कार्य करने में किसी प्रकार की दिक्कत या बाधा आती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं, ताकि कार्यों में अनावश्यक देरी न हो।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि विकास के प्रत्येक क्षेत्र में हरिद्वार को अग्रणी बनाना उनका प्राथमिक लक्ष्य होगा।