पूज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी पश्चिम बंगाल ,एस्ट्रोलॉजर संगठन, आदि गुरु शंकराचार्य डेवलपमेंट ट्रस्ट एवं सर्व भारतीय ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में आदि शंकराचार्य मंदिर चटर्जी पारा टिकियापारा हावड़ा में सनातन ध्वजा एवं राष्ट्रध्वजा फहराया गया उसके उपरांत बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हुए अत्याचार में मारे गए लोगो के आत्मा के शांति के लिए पूजन, संकीर्तन एवं यज्ञ का अनुष्ठान किया गया, जिसमें मुख्य रूप से श्री प्रेमचंद्र झा ,आनंद वाहिनी के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती पिंकी गोस्वामी, गोवर्धन गौशाला के अध्यक्ष श्री मूलचंद राठी, आदित्य वाहिनी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष श्री देवाशीष गोस्वामी, महामंत्री सुजीत पाठक, भवानी भट्टाचार्य जी, श्री जयंतो गोस्वामी एवं अन्य अपने-अपने विचार रखें ।
श्री राजकुमार मुंद्रा, श्री धनेश रानधर , श्री सैकत बसु , अभिजीत भट्टाचार्य , विदेश चक्रवर्ती, प्रभात मंडल, नरेंद्र कर्मकार, श्री विनय चंद्र लाल कर्ण, श्रीमती बिपाशा भट्टाचार्य , श्रीमती चैताली मलिक, श्रीमती मिठू खेड़ा, श्रीमती पंपा बाग, श्रीमती उडुपी सरकार, श्रीमती ममता प्रमणिक, श्रीमती रुणा दे, श्री सुरेश लाभ , श्री मनोज झा,श्री राम तारक जायसवाल एवं अन्य सक्रिय रहे।