पुज्यपाद जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के प्रकटय दिवस के उपलक्ष में गंगासागर पीठ परिषद सेवा समिति एवं नागरिक स्वास्थ्य संघ के तत्वाधान में संघ नेत्रालय, गिरीश पार्क, कोलकाता में 362वां निशुल्क आंख आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता के प्रमुख समाज सेवक उपस्थित हुए ।
प्रधान वक्त के रूप में श्री प्रेमचंद्र झा जी ने पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी द्वारा हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा सागर में चलाए जा रहे सेवा के बारे में एवं नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा मानव कल्याण की भावना से निशुल्क आई ऑपरेशन के बारे में लोगों को जानकारी दी ।
पूज्य शंकराचार्य जी महाराज द्वारा चलाए जा रहे हैं मानव कल्याण की भावना से हिंदुओं को संगठित कर भव्य भारत के निर्माण के लिए, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए किए गए कार्यों की सूचना दी एवं लोगों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में एक रुपैया एवं एक घंटा का सेवा का प्रकल्प चला कर हिंदुओं को संगठित करने का प्रयास करें एवं धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के प्रकटय दिवस 6 अगस्त मंगलवार 4:00 बजे संघ सभागार, 217, रवींद्र सरणी कोलकाता में उपस्थित होकर भव्य रूप से मनाने का निमंत्रण दिया ।
समारोह का अध्यक्षता पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी जी ने किया।
संघ के अध्यक्ष श्री कुंज बिहारी अग्रवाल जी ने संघ द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प एवं भविष्य के योजनाओं के बारे में बताएं ।श्री अजय कुमार माधोघड़ियां, विंग कमांडर डीजे कलेयर, विनय दुबे जी, हर्ष माधोघड़ियां, श्रीमती पिंकी गोस्वामी,मूल चंद राठी, अशोक कंदोई एवं इंद्र कुमार डागा ने भी अपने भाव रखें ।
श्री राजेंद्र सोनी, विकास कुमार चांडक, शंकर लाल सोमानी, जगदीश गुप्ता, विजय बागड़ी, राजकुमार तेलनी, मधुसूदन सफर, संजय संघनारिया, विमल वालासारिया, आलोक कुमार दमानी, अशोक कुमार द्वारकानी, राजेश करनानी, ललित गनेड़ीवाल, सुवेश उपाध्याय, गोवर्धन मुंद्रा, झबरू दूजारी, मालचंद चांडक, अशोक शर्मा, दिनेश राठी, विजय ईशर, राजकुमार मिश्रा एवं अन्य सक्रिय रहे ।
संयोजक श्री महेश आचार्य ने सभी को भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।