उत्तराखंडहरिद्वार

जल निगम- जल सस्थान सयुंक्त मोर्चा का धरना

आज दिनांक 30.01.2024 को जल निगम जल सस्थान सयुक्त मोर्चा का धरना कार्यालय जलकल अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान मायापुर हरिद्वार में किया गया धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमित जुमार शाखा-सचिव उत्तराखण्ड जल सस्थान कर्मचारी संगठन द्वारा तथा संचालन गोविन्दप्रसाद द्वारा किया गया।

 

जल निगम-जल सस्थान सयुंक्त मोर्चा की दो सूत्रीय मांग पर चर्चा की गई 1. उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल सस्थान का एकीकरण करते हुए राजकीयकरण किया जाना 2USSDA द्वारा ADB के माध्यम कराये जा रहे कार्यों को जल निगम एवं जल संस्थान को वापिस किया जाना

 

तथा एडीबी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जाँच एसआईटी के माध्यम से कराया जाना। * धरना कार्यक्रम में इ० श्रीमति मिनाक्षी मित्तल एवं जलकल अभियन्ता इ० राजेशहान उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा एक धरना कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारीयों ने एक एकीकरण एवं राजकीयकरण सरकार / शासन द्वारा किया जाना आवश्यक है।

 

सभा को निम्न कर्मचारीयों में सम्बोधित किया। श्री अशोक हरदयाल, धनसिह नेगी प्रवीण सैनी, रघुवीर सिंह, सजंय शर्मा, कुलदीप सैनी, भूपेन्द्र सुनार जगत सिंह नरेन्द्र राजपूत नत्थी सिंह, कुमार गौरव, शलभ मिताल, अक्षय कुमार, शिव शर्मा, मिनाली आर्या, वैजयनारी आराधना वशिष्ठ रामहि, गंगन, हरिओम आर०सी०रा श्रीमति अजली पडलिया प्रशांत कोवारी आदि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button