अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत ने कहा: एससी एसटी एक्ट का व्यक्तिगत रंजिश के लिए नहीं होना चाहिए उपयोग
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
एससी एसटी समाज के कुछ लोगों के मुख्यालय में पत्रकार आशुतोष नेगी समेत उनके साथियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे पर अभी तक गिरफ्तारी न होने को लेकर प्रदर्शन किया गया था। मामले को लेकर अब अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर आशुतोष नेगी अंकिता के परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने ऐंसे में एससी एसटी समाज से एससी एसटी एक्ट को व्यक्तिगत लडाई के तौर पर इस्तेमाल न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे मामले को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं। कहा की यदि शिकायतकर्ता राजेश सिंह राजा कोली के पास पूरे प्रमाण हों तो ही पत्रकार आशुतोष पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आशुतोष नेगी पहाड़ की बेटी की आवाज बनकर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने मामले के पीछे उन्हें इस न्याय की लड़ाई से हटाने की साज़िश की आशंका जाहिर करते हुए जिला व पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने बाद ही कार्रवाई करने की मांग की है।