उत्तर प्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँ मण्डलगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

कोलकाता में हिंदू राष्ट्र अधिवेशन: सनातन धर्म के प्रचार और एकता का संकल्प**

कोलकाता: पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज के आशीर्वाद से सनातन आर्य वैदिक हिंदू धर्म के नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सत्संग भवन, मालापारा में *प्रीति मिलन एवं हिंदू राष्ट्र अधिवेशन* का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से राष्ट्रभक्त, विभिन्न भाषाओं और समुदायों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

शंकराचार्य जी के शिष्य और कोलकाता हाई कोर्ट के एडवोकेट श्री प्रेमचंद झा ने महाराज के अभियान को प्रस्तुत करते हुए भव्य भारत के निर्माण में लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने सनातन परंपरा की रक्षा और धर्म-नियंत्रित, पक्षपात-मुक्त शासन स्थापित करने के लिए हर गांव में साप्ताहिक संगोष्ठियों के माध्यम से जन-जागरण का आग्रह किया, ताकि भारत शीघ्र हिंदू राष्ट्र घोषित हो सके। क्षत्रिय समाज के संरक्षक श्री जयप्रकाश सिंह और श्री शंकर बक्स सिंह ने भी हिंदू राष्ट्र के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

 

भवा पगला के अध्यक्ष आचार्य डॉ. गोपाल कृष्ण खत्री ने सनातन धर्म के प्रचार पर जोर दिया। कार्यक्रम में समाजसेवी श्री संजय उपाध्याय, श्री सुभाष मुरारका, गुरुकुल गौशाला कल्याणी के संस्थापक डॉ. अशोक पोद्दार, जगन्नाथ मंदिर ठाकुर नगर के महंत स्वामी भोलानाथ दास, साहित्यकार श्री नवीन चौधरी सहित आंध्रा, तमिल, उड़िया और नेपाली समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

 

कार्यक्रम की सफलता में पीठ परिषद पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री मूलचंद राठी, आनंदम ग्रुप के अध्यक्ष श्री आलोक प्रकाश और आदित्य वाहिनी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष श्री देवाशीष गोस्वामी की सक्रिय भूमिका रही। संचालन श्री राजेंद्र सोनी ने किया, जबकि श्रीमती नीलम झा ने जय घोष के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीमती आलो राय, श्रीमती संतोषी सिंह, सुश्री हर्षिता तिवारी और वसुंधरा तिवारी ने प्रस्तुति दी, जिसका संचालन श्री विजय ईश्वर ने भगवती वंदना के साथ किया। कई संस्थाओं के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनके पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button