हरिद्वार जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-18 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ रविवार को लक्सर हाईवे स्थित शिवडेल स्कूल में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रभात सेंगर, एवं शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि रवि बहादुर ने कहा, “खेलों का महत्व केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि ये अनुशासन, टीम भावना और देशभक्ति जैसे मूल्यों को भी विकसित करते हैं।” उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कुलपति प्रभात सेंगर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आशा जताई कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
स्वामी शरद पुरी महाराज ने खेलों को सफलता की कुंजी बताते हुए आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा देते हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें।”
इस अवसर पर अजय मलिक, सचिव संजय चौहान, प्रशांत शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। आयोजन में खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना ने दर्शकों को प्रभावित किया।