थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त फारूख (21 वर्ष), पुत्र शकील, निवासी सराय, आसियाना होटल के पास, कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार का रहने वाला है।
यह कार्रवाई एसपी जीआरपी के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निकट पर्यवेक्षण में की गई। रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को अभियुक्त की तलाशी में अवैध चाकू मिला। पुलिस ने फारूख के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ पहले भी मुकदमा संख्या 20/23, धारा 27 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
थानाध्यक्ष अनुज सिंह
हेड कांस्टेबल हरीश पांडे
हेड कांस्टेबल मोहित कुमार
जीआरपी की यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत की गई, जिससे असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखनेमें मदद मिली है।