उत्तर प्रदेशउत्तराखंडऋषिकेशकुमाऊँ मण्डलगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनयूथशिक्षासामाजिकहरिद्वार

हरिद्वार में यूसीसी के तहत 6035 प्रमाण पत्र जारी, लिव-इन रिलेशनशिप के 9 आवेदन**

हरिद्वार, 16 अप्रैल। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निबंधकों और उप-निबंधकों को आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण और पारदर्शी दस्तावेज परीक्षण के निर्देश दिए।

 

जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि यूसीसी के तहत अब तक 6035 आवेदन स्वीकृत हुए, जिनमें 5176 विवाह पंजीकरण, 8 तलाक व विवाह शून्यता, 75 वसीयतनाम उत्तराधिकार और 776 पूर्व पंजीकृत विवाह शामिल हैं। लिव-इन रिलेशनशिप के लिए 9 आवेदन मिले, जिनमें 3 अस्वीकृत, 2 ऑटो अपील में और 4 लंबित हैं।

 

जिलाधिकारी ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर कैंप लगाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक लोग पंजीकरण करा सकें। उन्होंने नागरिकों से विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशनशिप और उत्तराधिकार पंजीकरण की अपील की। पहले 6 माह में पंजीकरण शुल्क ₹250 है, जो बाद में ₹2500 होगा।

 

बैठक में नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद तिवारी, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button