10 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के भगत सिंह चौक, हरिद्वार स्थित कैंपस में नारायण शिक्षण केंद्र के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को अंक पत्र वितरित किए गए और विशिष्ट योग्यता प्राप्त मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि संस्थापक पंडित नारायण दत्त तिवारी के सपनों को साकार करते हुए नेहरू युवा केंद्र प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ खेल, व्यवसायिक और रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बेहतर परिणामों के लिए अध्यापकों व अभिभावकों की सराहना की।
परिणाम लेने पहुंचे अभिभावकों ने केंद्र की शैक्षिक व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि निजी स्कूलों की महंगी फीस और सरकारी स्कूलों की कमजोर व्यवस्था के बीच नेहरू युवा केंद्र उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है। वे संस्था की सेवाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी. चौहान, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सदस्य अंजू, प्रबंधक विभोर चौधरी, आदर्श जूनियर हाई स्कूल पथरी से अरुण भारद्वाज सहित संस्था के पदाधिकारी और अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति ने किया और अध्यक्षता पं. पदम प्रकाश शर्मा ने की।