उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

G20 में पीएम मोदी की भारतीय-मूल के टेक उद्यमियों से महत्वपूर्ण बातचीत

जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका): G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-मूल के टेक एंटरप्रेन्योर्स (उद्यमियों) से एक गहन और प्रेरणादायक मुलाकात की।

इस सत्र में फिनटेक, सोशल मीडिया, कृषि, शिक्षा, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस जैसे विविध क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

मोदी ने इन उद्यमियों से भारत के साथ अपने टेक-नॉलेज कनेक्शन को और मजबूत करने की अपील की।

काम की बातचीत’ में उद्यमियों ने महसूस किया कि मोदी उनसे नेताजी के बजाय विजनरी टेक फाउंडर की तरह बात कर रहे हैं।

ट्रैवल प्लेटफॉर्म “Explugger” के संस्थापक जतिन भाटिया ने बताया कि मोदी ने तकनीकी और भविष्य-उन्मुख सवाल उठाए — उन्हें लगता था कि वे मैनेजमेंट मीटिंग में नहीं, बल्कि किसी स्टार्टअप-माइंडेड इंसान से बात कर

यह मुलाकात भारत-नागरिक और प्रवासी तकनीकी समुदाय के बीच सहयोग को नई दिशा देने की कोशिश है।

मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इन एंटरप्रेन्योर्स के इनोवेशन “प्रेरणादायक” हैं और उनसे भारत के साथ निवेश और साझेदारी को गहराया जाए। यह कदम भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत करने की उसकी महत्वाकांक्षा के अनुरूप है।

प्रधानमंत्री मोदी इसी समय G20 सम्मेलन में शामिल होने जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं।

इस सम्मेलन में उनकी भागीदारी का मकसद “वैश्विक दक्षिण” (Global South) के मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना भी है।

मोदी ने G20 में एक अन्य अहम बैठक में दक्षिण अफ्रीकी टेक दिग्गज नैस्पर्स के चेयरमैन कोओस बेकर और CEO फैब्रिसियो ब्लोइसी से निवेश और तकनीकी सहयोग पर चर्चा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button