मधुबनी, अंधराठाढ़ी: भामतीकार वाचस्पति मिश्र की जन्मस्थली अंधराठाढ़ी में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व जगद्गुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा ने किया।
संगोष्ठी में श्री झा ने भव्य भारत के निर्माण हेतु प्रत्येक गांव में साप्ताहिक संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने चारों धामों की रक्षा और सनातन शासन की स्थापना पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत श्री वाचस्पति मिश्र जी के आराध्य भगवती मां परमेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना से हुई।
इस अवसर पर मिथिला यूनिवर्सिटी के पूर्व विभागाध्यक्ष श्री दयानंद मिश्र, श्री काशीनाथ झा किरण, प्रो. हरदेव झा एवं श्री सुमति सुमन ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रतीश झा, श्री मोहन झा, श्री कुंदन झा, श्री शिवानंद झा, श्री जयप्रकाश झा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों का योगदान रहा।