नई दिल्ली, 30 जनवरी – दिल्ली पुलिस के इलेक्शन सेल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में 7 जनवरी से 29 जनवरी के बीच आदर्श आचार संहिता (MCC) के कथित उल्लंघन के 863 मामले दर्ज किए गए हैं। पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत 27,551 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 415 अवैध हथियार और 473 कारतूस बरामद किए, जबकि शस्त्र अधिनियम के तहत 426 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अब तक 96,957 लीटर शराब जब्त कर 1,147 लोगों को हिरासत में लिया। इसके अलावा, 165.876 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए गए, जिससे जुड़े 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 9.67 करोड़ रुपये की नकदी और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है। चुनाव से पहले पुलिस द्वारा सीमा चौकियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि हथियारों, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।