बहू ने रची थी सामूहिक हत्या की साजिश, आटे में मिलाया था ज़हर
परिवार की सूझबूझ से बचीं 8 जानें, महिला समेत तीन गिरफ्तार
मलकिया गांव कौशाम्बी में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में रविवार शाम एक महिला ने अपने ही परिवार को ज़हर देकर मारने की कोशिश की। आरोपी महिला मल्ती देवी ने सुल्फास ज़हर मिलाकर आटा गूंथा था, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।
संदिग्ध गंध आने पर परिवार को शक हुआ और घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। जांच में सामने आया कि यह साजिश महिला ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घर में फैला ज़हर का साया
रविवार शाम करीब 7 बजे जब मल्ती देवी रसोई में आटा गूंथ रही थी, तभी उसमें से बदबू आने लगी। उसके देवर और एक अन्य परिजन ने शक के आधार पर आटे को देखा, जो काला पड़ चुका था। पूछताछ में मल्ती ने कबूल किया कि उसने सुल्फास मिलाया था।
झगड़ों से परेशान थी महिला
मल्ती ने बताया कि वह सास और ननद के व्यवहार से परेशान थी। घरेलू कलह से त्रस्त होकर उसने पूरे परिवार को खत्म करने की ठानी। पूछताछ में उसने यह भी कहा कि पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी ने उसे ज़हर मिलाने की सलाह दी थी।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
मामले की सूचना पर करारी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आटे का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने IPC की धारा 109 (हत्या का प्रयास में सहयोग) और 120B (आपराधिक साजिश) में केस दर्ज किया है।
पति ने जताई शंका
पति बृजेश कुमार ने बताया कि वह दो माह पहले सऊदी अरब से लौटे थे और तब से ही पत्नी के व्यवहार में बदलाव दिख रहा था। फोन पर उसकी संदिग्ध बातचीत भी उसने सुनी थी।
समाज को झकझोरने वाली घटना
गांव में इस घटना से दहशत फैल गई है। लोग स्तब्ध हैं कि घरेलू तनाव किस हद तक विकराल रूप ले सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, मानसिक तनाव और घरेलू हिंसा की समय रहते पहचान और समाधान न हो, तो नतीजे खतरनाक हो सकते हैं।
यह मामला न केवल कानून व्यवस्था, बल्कि पारिवारिक संवाद और मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर सवाल उठाता है। ऐसे समय में संवेदनशीलता और समय पर हस्तक्षेप ही किसी बड़ी अनहोनी को टाल सकते हैं।