वाशिंगटन/पनामा सिटी। पनामा नहर पर चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर अमेरिका ने कड़ी नाराजगी जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो से मुलाकात कर चेतावनी दी कि यदि नहर क्षेत्र में चीन का प्रभाव कम नहीं हुआ, तो अमेरिका आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार है।
रुबियो की पहली विदेश यात्रा
अपने पदभार ग्रहण के बाद पहली विदेश यात्रा के दौरान रुबियो ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका पनामा नहर पर चीन के बढ़ते दबदबे को स्वीकार नहीं करेगा और अगर इस पर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो अमेरिका अपनी संधि के तहत अधिकारों की रक्षा के लिए कार्रवाई करेगा।
पहले भी जताई जा चुकी है चिंता
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के समय ही पनामा नहर पर चीन के प्रभाव को लेकर चिंता जताई थी। अब रुबियो की यह चेतावनी अमेरिका की सख्त नीति को दर्शाती है। इससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में अमेरिका इस मुद्दे पर कड़े फैसले ले सकता है।