आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इस उत्सव की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। सालों का इंतजार आज खत्म हुआ और पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। अयोध्या में तो प्रभु राम के स्वागत हो ही रहा है लेकिन देश के अन्य स्थानों पर भी प्रभु राम के आगमन की धूम देखने को मिल रही है। लोगों ने अपने घरों को दीपावली जैसा सजा लिया है और धार्मिक स्थलों को लगातार पूजन अर्चन अर्चन जारी है। धर्म नगरी हरिद्वार में भी जगह जगह राम धूम देखने को मिल रही कही भंडारा तो कही सुंदर काण्ड का पाठ, तो वहीं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने अवधूत मंडल में दस हजार दिए जला कर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया। इसके साथ ही साथ प्रसाद वितरण और आतिसबाजी की गई ,इस मौके पर उन्होंने कहा राम जी सिर्फ बीजेपी के नहीं है ,500 वर्षों की कठिन परिश्रम और बलिदान के बाद यह अवसर आया है मैं बेहद खुश हूँ कि मुझे भगवान राम का यह उत्सव मनाने का मौका मिला।