22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले पूरे देश में जगह-जगह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष कई तरह के आयोजन हो रहे हैं, ऐसे में धर्म नगरी हरिद्वार में कहीं राम का भजन बज रहा है कहीं कीर्तन हो रहा है कहीं पर रथ यात्रा निकाली जा रही है तो कहीं पर कलश यात्रा निकाली जा रही है आज मध्य हरिद्वार में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की ओर से रथ यात्रा निकाली गई, जिसमे हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया , रथ यात्रा नगर भ्रमण के बाद हर की पौड़ी जाएगी ,अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष अधीर कौशिक नेतृत्व में निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में संतो के साथ साथ तमाम गणमान्य लोग ने भी हिस्सा लिया । हरिद्वार में लगातार कहीं ना कहीं विभिन्न प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिससे पूरा हरिद्वार राम मय हो चुका है ऐसे में चारों तरफ भगवान श्री राम के जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस दिन प्रत्येक परिवार अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से स्वामी रुद्रानंद सरस्वती, डॉ विशाल गर्ग, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, बाबा अमृतानंद, सुनील प्रजापति, विनोद मिश्रा, कुलदीप शर्मा, पंडित गणेश कोठारी, विष्णु गौड, निखिल कश्यप, अध्ययन शर्मा, अर्नव शर्मा, मन्नू शर्मा, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा, राजीव शर्मा, स्वामी रामानंद, स्वामी परमानंद, स्वामी हारस्वरूप, स्वामी ब्रह्मानंद समेत सैकड़ों भक्त शामिल रहे।