एसोशिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए उत्तरकाशी, उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री की बड़ी खेप भेजी। इस राहत सामग्री में कपड़े, कंबल, राशन, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल की गईं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व संगठन ने पंजाब के प्रभावित इलाकों में भी राहत सामग्री पहुंचाई थी।
वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने इस अवसर पर कहा कि उनका जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित है और यह कार्य उनके लिए सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा, “हमारा संगठन सदैव समाज सेवा में तत्पर रहेगा और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना ही हमारा मकसद है।”
इसी मौके पर समाजसेवी अविनाश चंद्र ओहरी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा, “आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े होना ही सच्ची सेवा है। मैं समाज के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जीवनभर निभाऊंगा और हर संभव मदद करता रहूंगा।”
राहत सामग्री प्रेषण के इस कार्यक्रम में ग्रीनमेन विजयपाल बघेल, प्रमोद शर्मा, एस.एस. राणा, विनोद मित्तल, राकेश अरोड़ा पाहवा, अंकुश ओहरी सहित अलायंस क्लब इंटरनेशनल के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने इस सेवा कार्य को सामूहिक जिम्मेदारी बताया।