मुरादाबाद, 14 नवम्बर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुरादाबाद मंडल (NRWWO) ने रेलवे ऑफिसर्स क्लब, मुरादाबाद में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुमन मौर्य ने की।
बाल विद्या मंदिर, रेलवे स्टेडियम के निकट स्थित विद्यालय के नन्हे बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक रंगों से सजी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर बच्चों की प्रतिभा ने उपस्थित अधिकारियों और अभिभावकों से खूब सराहना बटोरी।
कार्यक्रम में संगठन की पदाधिकारी श्रीमती सुशीला गौतम, श्रीमती मौनिका, श्रीमती साक्षी गुप्ता, बाल विद्या मंदिर की इंचार्ज श्रीमती इन्द्रजीत कौर (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल रेल चिकित्सालय) सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा और बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।
NRWWO द्वारा मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर और चंदौसी स्टेशनों पर आयोजित निबंध, ड्राइंग/पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुमन मौर्य ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। बच्चों को स्कूल ड्रेस और गिफ्ट पैक भी वितरित किए गए।
उत्तर रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ समारोह में शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया।
बाल दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहन देने और रेलवे परिवार को एक साथ जोड़ने का सराहनीय प्रयास रहा।




