उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

एसएमजेएन कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का निःशुल्क पुस्तक मेला, उमड़ी छात्रों की भीड़

एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) कॉलेज में आज उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा “निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम” के अंतर्गत विशाल पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने भाग लिया तथा सैकड़ों पुस्तकें निःशुल्क वितरित की गईं।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज ने की। उन्होंने कहा कि “पुस्तकें अंतर्मन को उज्जवल बनाती हैं, इसलिए वे रत्नों से भी अधिक मूल्यवान हैं। बिना पुस्तकों के परिपूर्ण ज्ञान की कल्पना संभव नहीं है।”

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं समन्वयक डॉ. बृजेश बनकोटी ने कहा कि विश्वविद्यालय जन-जन तक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रुड़की क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत कुल सात पुस्तक मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने मुक्त विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों को पुस्तकों के माध्यम से उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने का सराहनीय प्रयास है।

कार्यक्रम में वित्त अधिकारी सतेंद्र डबराल, एच.ई.सी. कॉलेज के तारा सिंह, श्री साई इंस्टीट्यूट के संजीव शर्मा सहित अन्य शिक्षाविद् एवं सहयोगी उपस्थित रहे। निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button