उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

ट्रेन 12 घंटे लेट, परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी

लखनऊ/पटना, 10 नवम्बर — राज्य के शिक्षण पात्रता परीक्षा (STET) देने के लिए बिहार में गत शनिवार वरिष्ठ अभ्यर्थी विशिष्ट स्पेशल ट्रेन के जरिये जा रहे थे। लेकिन Indian Railways की ओर से परिचालित ट्रेन नियत समय से करीब 12 घंटे लम्बित होकर पटना पहुंची, जिससे कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई।

 

स्पेशल ट्रेन संख्या 03224 (हरिद्वार-राजगीर) को शनिवार शाम 4:20 बजे लखनऊ से रवाना होना था।

 

लेकिन यह ट्रेन लगभग 7½ घंटे लेट होकर रात 11:27 बजे ही चल पड़ी।

 

पटना पहुँचने का निर्धारित समय सुबह 4:15 बजे था, लेकिन ट्रेन शाम 4 बजे के करीब ही पहुंची — कुल देरी लगभग 12 घंटे।

इसके चलते अनेक अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में समय से पहुंचने का मौका नहीं मिला।

रेलवे विभाग का कहना है कि Bihar Legislative Assembly election 2025 के कारण उक्त रूट पर वेटिंग बढ़ी थी और परिचालन में बाधा आई। स्पेशल ट्रेन चलना तय था लेकिन समय से नहीं चल पाई।

 

परीक्षा देने जा रहे छात्र-यात्रियों ने रेलवे बोर्ड को शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें भारी आर्थिक और सामाजिक दबाव था, लेकिन देरी ने उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया।

 

स्थानीय यात्रियों ने अन्य गाड़ियों में भी देरी का अनुभव बताया — उदाहरण के तौर पर ट्रेनों संख्या 05559 व 19321 सहित कई गाड़ियाँ 4-15 घंटे तक लेट रहीं।

 

विशेष रूप से परीक्षा-भेजने वाले छात्रों के लिए चलायी जाने वाली ट्रेनें अलग सुनिश्चित रेक व समय के आधार पर चलनी चाहिए ताकि प्रमाणीकरण समय पर हो सके।

 

रेलवे विभाग को अपडेटेड सूचना संचालन व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी — ट्रेनों की वास्तविक स्थिति, देरी की जानकारी छात्रों तक समय पर पहुँचे।

अभ्यर्थियों को वैकल्पिक यात्रा योजना रखना उचित होगा — परीक्षा जैसी संवेदनशील स्थिति में मध्य-रात्रि रवाना होना ही एक जोखिम है।

इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि समय-समय पर छात्र-यात्रियों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं में परिचालन व्यवस्था व सूचना प्रबंधन का अभाव उनके भविष्य को प्रभावित कर सकता है।

> लक्ष्य-पाठक के लिए: यदि आप अगले सप्ताह या महीने में परीक्षा के लिए यात्रा कर रहे हैं, तो ऐसी विशेष ट्रेन का चयन करते समय –

निर्धारित समय से 3-4 घंटे पहले स्टेशन पहुँचें।

यदि लम्बी दूरी की ट्रेन है, तो इतर गाड़ी या निजी वाहन विकल्प पहले ही देख लें।

रेलवे की अंतिम-समय सूचना (देरी, रद्दगी) के लिए मोबाइल ऐप या वेबसाइट से लगातार अपडेट लेते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button