जन्म उत्सव के अवसर पर फाउंडेशन की ओर से हवन, स्वास्थ्य शिविर एवं विकलांगजन को व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में बागपत से आरएलडी विधायक गुल मोहम्मद, रुड़की से सुजीत शर्मा, कुलदीप शर्मा और मनोज ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पूर्व जिला जज ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हर माह परीक्षितगढ़ में इस प्रकार के स्वास्थ्य एवं जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ज्ञानेंद्र शर्मा जी का गांव से गहरा लगाव उन्हें निरंतर समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि श्री अखंड परशुराम अखाड़ा आगे भी प्रणव विशिष्ट फाउंडेशन के साथ तन-मन-धन से सहयोग करता रहेगा।
कार्यक्रम में अन्य जिलों से आए कई पूर्व जिला जज एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।




