प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शिवकुमार कश्यप ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की संस्तुति पर डा. विशाल गर्ग को जिलाध्यक्ष, अश्वनी शर्मा को जिला महामंत्री तथा अजय अरोड़ा को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, पं. अधीर कौशिक को हरिद्वार तहसील अध्यक्ष, आदेश माखाड़ी को महामंत्री और मनोज सिरोही को तहसील कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार शहर की प्रथम निर्वाचित इकाई — जिसके पदाधिकारी अध्यक्ष पं. प्रवीण शर्मा, महामंत्री विमल सक्सेना और कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता हैं — ने सामूहिक रूप से प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल में विलय कर लिया है। अब सभी पदाधिकारी संगठन के बैनर तले पूर्व की भांति व्यापारी हितों के लिए कार्य करेंगे।
शिवकुमार कश्यप ने कहा कि नए पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापारी एकता को मजबूत करने और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी हरिद्वार का दौरा कर स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं से रूबरू होंगे।




