नई दिल्ली/मुंबई, 29 अक्टूबर — एलन मस्क की सैटेलाइट-इंटरनेट कंपनी Starlink भारत में अपनी सेवाएँ शुरू करने की दिशा में एक अहम पड़ाव पार कर रही है। कंपनी 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में एक विशेष सुरक्षा एवं तकनीकी डेमो रन आयोजित करेगी।
इस डेमो का उद्देश्य देश की कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के सामने यह दर्शाना है कि Starlink ने सैटेलाइट-ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए आवश्यक सुरक्षा और तकनीकी मानकों को पूरा कर लिया है।
डेमो रन उस अस्थायी स्पेक्ट्रम पर आधारित होगा जिसे परीक्षण के लिए कंपनी को आवंटित किया गया है। यह प्रक्रिया भारत में Starlink को “ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट” (GMPCS) ऑथराइजेशन क्लियरेंस हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
विश्लेषकों का मानना है कि यदि यह परीक्षण सफल होता है, तो Starlink भारत में अपने सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क का वाणिज्यिक रूप से विस्तार करने के लिए आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
*(तकनीकी–उद्योग संवाददाता)*




