सागरखेड़ा। न्याय पंचायत सागरखेड़ा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय पूरे नेवल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मेजबानी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय का पुरस्कार कंपोजिट विद्यालय सिंघौर तारा को मिला।
बालक व बालिका वर्ग की कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंघौर तारा की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने की, जबकि पुरस्कार वितरण नोडल शिक्षक संकुल सूर्यप्रकाश व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। विजेता विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर शिक्षक राजेश त्रिवेदी, धीरज कुमार, सौरभ तिवारी, अमित, मनोज कुमार, गुरु सेवक, प्रियंका गुप्ता, वीरेंद्र, अर्जुन, विपिन और अनिल सहित अनेक शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुआ।




