भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत बुधवार को मंडल रेल चिकित्सालय (सिविल), मुरादाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री संग्रह मौर्य तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत कौर के मार्गदर्शन में हुआ। यह आयोजन आई.एम.ए. ब्लड बैंक, मुरादाबाद के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
डॉ. इन्द्रजीत कौर ने कहा कि रक्त जीवन रक्षक अमूल्य संपत्ति है, जो आपातकालीन परिस्थितियों, दुर्घटनाओं, शल्य चिकित्सा तथा गंभीर बीमारियों के उपचार में बेहद आवश्यक है। रक्तदान न केवल जीवन बचाने का माध्यम है बल्कि यह मानव सेवा की सर्वोच्च भावना का प्रतीक भी है।
शिविर में रेलवे परिवार व आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 35 व्यक्तियों ने रक्तदान कर मानव सेवा के इस अभियान में योगदान दिया। सभी दाताओं को आई.एम.ए. ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।